गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने चुराया हजारों रुपए का सामान।
अलावलपुर (बलिया) गडवार से नगरा स्थित मार्ग खड़ीचा मोड पर एक दुकान से रात्रि के समय चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों का सामान और कुछ नगदी रखे रुपए चोरों ने समान गायब कर दिया। सुबह दुकानदार मुनीब राम दुकान खोलने आए तो देखा कि उनके दुकान का ताला टूटा पड़ा है। तब दुकान का फाटक खोल कर देखें तो दुकान में कुछ नहीं था ।उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही अंडा की दुकान खोले थे। दुकान में अंडा गैस सिलेंडर और कुछ रुपया था। चोरों ने रात्रि के समय दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान चुरा कर ले कर चले गए। यह सब देख मुनीब राम हक्का बक्का रह गए। यह गड़वार थाना के अंतर्गत आता है। इन चोरों पर नकेल कसे पुलिस प्रशासन।
रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान

No comments