Header Ads

Header ADS

होमगार्ड जवान की विदाई


 मनियर (बलिया)। मनियर पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों ने सेवानिवृत्त होमगार्ड सुरेश राम को शाल, गमछा ,टॉर्च एवं छाता देकर ससम्मान विदाई किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना मनियर राजीव सिंह ने कहा कि होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। इनका भरपूर सहयोग पुलिस विभाग को मिलता है। ये लोग पुलिस परिवार के अंग  है ।हम लोगों का ऐसा विभाग है कि अपने परिवार के लिए समय कम मिलता है ।हम फैमिली की तरह यूनिट बनाकर जनता की सेवा करते हैं। इस मौके पर उपनिरीक्षक जीपी सिंह ,बीरबल यादव,राजेश कुमार मिश्रा, मुंशी मनीष पटेल, राहुल कुमार ,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश कुमार यादव, होमगार्ड जवान सुरेश कुमार, रमाशंकर यादव ,आशीष यादव ,श्रीनिवास यादव उर्फ मुलायम सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह








No comments

Powered by Blogger.