Header Ads

Header ADS

मनियर : प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


 मनियर (बलिया)। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर विकास खण्ड के सभागार में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

प्रशिक्षण शिविर में प्रधानों को मास्टर ट्रेनर प्रिंट लखनऊ कमलाकांत राय व धनंजय कुमार ने गांवों के विकास व साफ सफाई पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कहा कि गांवों में सड़क, नाली को समय-समय पर साफ सफाई करायें। जलजमाव की जगह पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाय जिससे संक्रामक बिमारी से ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके। ग्राम पंचायत में समय-समय पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर गांवों की समस्याओं का समाधान करने में पहल करें। शासन की तरफ से मिली गाइडलाइन का समुचित उपयोग कर गांवों में जागरूकता लाकर गांव का विकास की खाचा तैयार करें जिससे गांव में खुशहाली स्थापित हो। जिन ग्राम पंचायतों में विकास सम्बन्धित समस्या आ रही है तो संबंधित विभाग से मिलकर गांव की समस्या का समाधान कराएं। गांव का विकास करना ही हम सभी की प्राथमिकता है।

इस मौके पर डीपीएम गोरख यादव, सहायक विकास अधिकारी वकील यादव सहित प्रधानगण व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह






No comments

Powered by Blogger.