Header Ads

Header ADS

बलिया : शाहपुर गांव की महिलाओं ने आंगनबाड़ी व आदि शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के खिलाफ जिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा।


 अलावलपुर (बलिया) : क्षेत्र के शाहपुर गांव की महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आदि शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों व सदस्यों पर पुस्टाहार वितरण में घोटाला करने के सम्बंध में ज्ञापन देकर जांच करवाकर कार्यवाई करने का गुहार लगाया है।महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से शाहपुर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पर आरोप लगाया है कि ये गांव में संचालित आदि शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर गांव की पात्र गर्भवती,धात्री महिलाओं के लिए आने वाले खाद्यान में घोटाला कर रहीं हैं।गांव में पात्र लाभार्थियों की संख्या लगभग 125 है लेकिन प्रति माह ये केवल 10 से 15 लोगों में ही खाद्यान व अन्य सामग्री का वितरण करती हैं।साथ ही आरोप लगाया है कि महिलाओं द्वारा पूछने पर इनके द्वारा धमकाया भी जाता है।ज्ञापन देने वाली महिलाओं में फूलमती देवी,बबली, चंदा देवी,सुभावती देवी,मीरा,शर्मीला, सीमा आदि थीं।

रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान







No comments

Powered by Blogger.