Header Ads

Header ADS

गड़वार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पाकर एक अभियुक्त व्यक्ति को गांजे के साथ पकड़ कर उचित धाराओं के साथ न्यायालय भेजा।


 अलावलपुर(बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के शनिवार की देर रात को गस्त कर रहे हलके के एसआई रामाश्रय यादव अपने हमराही के साथ गस्त कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के अकोल्ही निवासी शम्भू राजभर पुत्र शिवमणि राजभर निवासी अकोल्ही गांजा बेचने की तैयारी कर रहा।इस पर विश्वास करके पुलिस ने घेरेबंदी कर अभियुक्त को मौके से  गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 550ग्राम गांजा भी मिला है।रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त पर कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।

Report - मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.