युवा अपने पराक्रम एवं परिश्रम से आगे बढ़े- राजधारी
सिकन्दरपुर(बलिया) सिकन्दरपुर के नवरतनपुर गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजधारी सिंह रहे। युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि युवा अपने पराक्रम एवं परिश्रम से आगे बढ़े। कहा कि दुरदृषि कड़ी मेहनत का इरादा एवं अनुशासन को अपनाकर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। पूर्व मंत्री में अफसोस प्रकट करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने पराक्रम और परिभाष पर भरोषा न करने परिक्रमा एवं चोपटासी के रास्ते पर चल कर अपनी मंजिल हासील करना चाहती है। यही कारण है कि आज के नौजवान जन प्रतिनिधियों के पीछे खँडज ,नाली निर्माण एवं अन्य ठेकों के लिए पीछे-पीछे चल कर अपनी मेधा को बर्बाद कर रहे हैं। मुंह देखि और चापलूसी का आलम ये है कि कोई भी नौजवान अन्याय के विरुद्ध लड़ना तो दूर उसकी चर्चा करने से भी कतराने लगे है ।
स्किन्दरपुर क्षेत्र में राजनैतिक समृद्धि के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जन्मे नेता स्वर्गीय श्री शिवमंगल सिंह , जगन्नाथ चौधरी, रामगोविंद चौधरी ने अन्य क्षेत्रों से युवाओं को अपने अन्दर आत्म विश्वास एवं भरोसा रखे हुए आगे बढ़ना होगा एवं मोदी तथा योगी के कार्यक्रमों को घर घर पहुंचने की अपील कीया। सभा को प्रमुख रूप से भोला सिंह, बैजनाथ पाण्डेय, सुरेश सिह, भूवाल सिंह, विमल कुमार राय, बबलू सिंह, राजेश पासवान, आनन्द सिंह, देवेन्द्र राजभर, आभास कुमार सिंह, रणजीत राय, अजयलाल, राकेश गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया। सभा अध्यक्षता तनुज सिंह एवं संचालन दिन बन्धु राजभर ने किया।
Report - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


No comments