नवागत चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने सिकंदरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
सिकंदरपुर,(बलिया) नवागत चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा रविवार को सिकंदरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना और अपराधियों पर अंकुश लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता/ जितेंद्र राय

No comments