Header Ads

Header ADS

बलिया : विराट छत्रिय महासंगम चार अक्टूबर को बापू भवन टाउन हॉल बलिया में आयोजित किया जाएगा।


 मनियर (बलिया)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में क्षत्रिय समाज से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक दिवसीय विराट "क्षत्रिय महा संगम" का आयोजन चार अक्टूबर 2021 को  11:00 बजे दिन में बापू भवन टाउन हॉल बलिया में किया गया है। उक्त आशय की जानकारी प्रधान संघ के जिला संरक्षक चंद्रकेश सिंह एवं प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन रमेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी। नेता द्वय ने मनियर गंगापुर में वीरेन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान पर कहा कि आए दिन क्षत्रिय समाज का उत्पीड़न हो रहा है और कोई भी राजनीतिक दल इसके विरोध में आवाज नहीं उठा रहा है जबकि अन्य जातियों को अपना वोट बैंक मानते हुए उन पर किसी प्रकार का जुल्म होता है तो घड़ियाली आंसू बहाना शुरू कर देते हैैं। समय की मांग है कि सभी क्षत्रियों को एकजुट किया जाय जिसमें क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध वर्ग  की बैठक चार अक्टूबर को बापू भवन टाउन हॉल में रखा गया है।

Report - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.