Header Ads

Header ADS

विद्युत उपकेंद्र में घुसा पानी, करीब 36 घंटे से विद्युत सप्लाई ठप


 मनियर (बलिया)। हथिया नक्षत्र में विगत दो दिनों से लगातार हुई बारिश से चारों ओर जल ही जल दिखाई दे रहा है। मनियर विद्युत केंद्र में सीड़न एवं पाइप के माध्यम से पानी घुस आया है जिससे लगातार शनिवार की सुबह से ही विद्युत सप्लाई बंद है ।विद्युत विभाग के कर्मचारी बाल्टी से पानी निकाल रहे हैं फिर भी पानी भर जा रहा है। विद्युत फीडर के बांसवाड़ की सेकाई टुलू लेंस की जा रही है ।लाइनमैन शिवजी शर्मा ने बताया कि फीडर की बांसवाड़ की सेकाई टुलु लेंस की जा रही है।  सेकाई करने के बाद विद्युत सप्लाई शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह







No comments

Powered by Blogger.