अलावलपुर : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति का हुआ मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अलावलपुर(बलिया):फेफना थाना क्षेत्र के एकवारी गांव के मठिया निवासी ब्रजेश गिरी(25)का शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एकवारी मठिया निवासी ब्रजेश शनिवार को सुबह अपने गांव के एक व्यक्ति का बोलेरो गाड़ी लेकर गाजीपुर जा रहे थे।अभी वह करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठूडीह विशम्भरपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया।इस दुर्घटना में ब्रजेश गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को सूचना दिया।आननफानन में परिजन पहुंचकर आवश्यक पंचनामा किए।
रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान

No comments