श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर महथापार के प्रांगण में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
काजीपुर(बलिया)आजादी के अमृत महोत्सव पर क्षेत्र के श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय( धर्मपुर) महथापार के प्रांगण में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिस की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीoकेo तिवारी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम के राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता डॉक्टर केo केo सिंह ने विधिक जागरूकता पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को विभिन्न प्रकार के मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं।
मौलिक अधिकारों का लक्ष्य नागरिकों के व्यक्तित्व का बहु आयामी विकास करना है। उन्होंने संविधान से मिलने वाले 6 मौलिक अधिकारों के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया और कानून का पालन अनिवार्य रूप से करने की उन्हें सलाह दिया। डॉ राजकुमार ,डॉ मृत्युंजय ,कामेश्वर प्रसाद ,नजरे आलम, चित्रलेखा, अश्वनी सिंह ने भी विचार रखा।अध्यक्षता आदित्य प्रताप सिंह सोनू एवं संचालन बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


No comments