मनियर : भब्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चला
मनियर (बलिया) । मनियर बलिया मुख्य मार्ग पर बाबा परशुराम के नाम पर भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चल रहा है ।चाय विक्रेता पवन जी सोनी ने इस कार्यक्रम की पहल की है। उनका कहना है कि मनियर भगवान परशुराम की तपोभूमि रही है ।यहां भगवान परशुराम का विशाल मंदिर भी है । उनके साथ साथ यह क्षेत्र अन्य ऋषि मुनियों की तपोभूमि भी रही है जिससे इसका नाम मुनिवर, मणिवर होते हुए इसका अपभ्रंश नाम मनियर है। उनके मंदिर के अक्षुण धरोहर को बरकरार रखते हुए उनके नाम पर एक भब्य प्रवेश द्वार बनाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से की गयी है।




No comments