अनीश शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने तीन को पकड़कर भेजा जेल दो की तलाश जारी
सिकन्दरपुर(बलिया) बीते सोमवार की देर शाम को स्थानीय थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में माँ से मिलने मिलने के विवाद में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा पर्दाफाश कर दिया है ।साथ ही हत्या में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सक्रियता से प्रयास कर रही है।
बुधवार को कठौड़ा से ही हिरासत में लिए गए तीन आरोपियों सिधेश्वर राय ,अटल राय व ओमप्रकाश राय से रात में पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।जिस के बाद पुलिस ने सिधेश्वर राय,अटल राय, ओमप्रकाश राय सहित अनुज राय व राजू राय पर भा.द.वि.की धाराओं 302/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गुरुवार को तीनों को जेल भेज दिया।
बता दें कि नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी स्वास्थ्य विभाग में ए एन एम माया देवी वर्ष 2000 में सुल्तानपुर जिले में तैनात थीं।माया को कोई औलाद नहीं होने के कारण उन्होंने वहीं एक लावारिश बच्चे को गोद लिया था।बाद में बड़ा होने पर दत्तक पुत्र से अक्सर विवाद होने के कारण माया कुमारी राय अपने मायके कठौड़ा में रहने लगी थीं।इस दौरान मोहल्ला मिल्की स्थित अपने आवास से बीते सोमवार की देर शाम को डेढ़ दर्जन से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ मां को लेने अपने कथित मामा के दरवाजे पर गए सिद्धार्थ राय की मामा के परिवार वालों से विवाद हो गया जिस दौरान दोनों पक्षों में मार पीट भी हो गई।सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को हटाया जिससे मौके पर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।उसी दौरान कथित रूप से आरोपितों ने खरीद निवासी अनीश शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बाद में शव को पी एम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी। एसएचओ सुभाष चंद्र यादव ने बताया जांच में यह तथ्य सामने आया है कि शिधेश्वर राय, अटल राय, ओमप्रकाश राय, अनुज राय व राजू राय ने साजिश कर के अनीश शर्मा की गोली मार कर हत्या की है ।यह खुलासा होते ही पुलिस ने सिधेश्वर राय,ओमप्रकाश राय व अटल राय को गिरफ्तार कर गुरुवार को चालान न्यायालय कर दिया।बाकी तीन फरार बताए जाते हैं जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
एसएचओ सुभाष चंद यादव ने बताया की सिद्धार्थ की हत्या करने के लिए आरोपित ने पांच लाख रुपये की सुपारी तय की थी। घटना संपत्ति विवाद में हुई है। वे सिद्धार्थ की हत्या इसलिए करना चाहते थे, क्योंकि उसकी मां की पूरी प्रापर्टी हड़पी जा सके। लेकिन सिद्धार्थ के बजाय बेगुनाह अनीश शर्मा को मार दिया गया। आरोपितों ने पूछताछ के दौरान कई रहस्य उजागर किए हैं। कार्रवाई चल रही है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता



No comments