सेवानिवृत्त अध्यापक सीताराम सिंह का निधन
मनियर बलिया।मनियर इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक एवं एनसीसी ऑफिसर (सेकंड लेफ्टिनेंट) सीताराम सिंह 75वर्ष पुत्र जानकी सिंह निवासी उत्तर टोला मनियर जनपद बलिया का निधन विगत बृहस्पतिवार को शाम 4:00 बजे मऊ स्थित एक निजी हॉस्पिटल में हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।वह मधुर एवं मिलनसार व्यक्ति थे। खासतौर से नौजवानों का उनके प्रति काफी झुकाव रहता था ।वह नौजवानों की मदद भी करते थे ।उनकी तबीयत बृहस्पतिवार को खराब होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां से रेफर होने के बाद उन्हें इलाज हेतु मऊ ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका ।उनके निधन का समाचार सुनकर काफी संख्या में लोग उनके घर एवं श्मशान घाट पर पहुंचे ।मनियर बहेरा नाले के किनारे शुक्रवार को श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ ।मुखाग्नि उनके पौत्र विशाल कुमार सिंह ने दिया। वे अपने पीछे पत्नी द्रोपती देवी एवं इकलौती पुत्री संगीता देवी सहित पूरा परिवार छोड़ चल बसे। शोक व्यक्त करने वालों में संकल्प सिंह, कोपल जी, शिव नारायण राय, सभासद अंजनी कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, प्रधान कमलेश कुमार सिंह हलचल, दिलीप कुमार सिंह ,सौरभ कुमार पांडेय, सुनील सिंह साथी, मदन सचेस, अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह , मृदुल कुमार उपाध्याय,डब्लू सिंह ,सुनील सिंह अनिल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments