मनियर : नवरात्र में दुर्गा पंडालों में पूजा अर्चना की गई
मनियर (बलिया)। नवरात्रि के नवमी एवं दशमी तिथि के दिन मां दुर्गा के पंडालों में भक्तों ने दर्शन कर पूजा पाठ किया। मनियर नगर पंचायत में चार स्थान परशुराम स्थान मनियर, निमिया माई स्थान बड़ी बाजार ,बजरंगी सिंह के दरवाजा एवं चांदू पाकड़ शिव मंदिर पर दुर्गा पंडालों में पूजा अर्चना की गई ।वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पीलूई सहित आदि स्थानों पर भव्य पंडालों में पूजा-पाठ हुआ। इसके अलावा भक्तों ने खरीद भवानी जी के स्थान पर भी जाकर पूजा अर्चना की । मनियर परशुराम स्थान पर नवमी एवं दशमी तिथि को गंगापुर तिवारी टोला के सरजू बाबा के अखाड़े के खिलाड़ियों ने बना बनैठी सहित आदि करतब दिखाए।हालांकि प्रशासन की शक्ति एवं कोविड-19 गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने भीड़ पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा ।दर्शनार्थी दर्शन कर अपने-अपने घर को लौटते गए। कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त देखी गई। कस्बे के चार जगह रखी गई मूर्तियों का विसर्जन शनिवार के दिन किया गया पुलिस सहित पीएससी की टुकड़ी विसर्जन के दौरान मुस्तैद दिखी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह



No comments