मनियर : एनसीसी की पांच टीमें गठित
मनियर (बलिया)। कमान्डिगंआफिसर एम .हनु .राव के निर्देश पर शनिवार को 93 एन सी सी बटालियन व जेडी कैडेटों द्वारा अमृत महोत्सव के विशेषताओं के गावं गावं मे प्रचार प्रसार हेतु कैडेटों की पाचं टीमें गठित की गयी। इस कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर कैडेटों को रवाना किया । कहा कि यह टीम गावं गावं मे जाकर लोगों को अमृत महोत्सव का प्रचार प्रसार कर गांव के लोगो को विधिवत समझायेगी । इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर सिह ,कैप्टन हरेन्द्र सिह , पवन कुमार सिह , हरेन्द्र सिंह, संजीव कुमार शुक्ला , वशिष्ठ मुनी उपाध्याय ,चन्द्र प्रकाश राय सहित आदि लोग मौजुद रहे ।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह



No comments