Header Ads

Header ADS

मनियर : नवका ब्रह्म स्थान पर बृद्ध की मौत


 मनियर (बलिया)। स्थानीय मनियर नवका ब्रह्म के स्थान पर पत्नी को लेकर रह रहे बृद्ध की गिरकर मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया ।जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार कनौजिया पुत्र स्वर्गीय छेदी धोबी उम्र लगभग 75 वर्ष निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी जिला आजमगढ़ अपनी पत्नी होसनाकी देवी को लेकर करीब 2 माह पूर्व मनियर नवका ब्रह्म के स्थान पर आया था ।उसकी तबीयत खराब चल रही थी ।शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे उल्टी होने पर वह नवका ब्रह्म स्थान के पास पोखरे के  दक्षिण भीटा पर ट्यूबवेल के पास मुंह धोने जा रहा था कि नाली के पास अचानक गिर कर गया ।कुछ लोगों की मदद से उसकी पत्नी होनासकी देवी अपने पति को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह







No comments

Powered by Blogger.