मनियर : लखीमपुर खीरी हत्या कांड के खिलाफ वर्तमान सरकार के पुतला दहन समय के भाकपा (माले) नेता की हुई गिरफ्तारी
मनियर बलिया ।पुर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कथित रुप से केंद्र सरकार की किसान-मजदूर बिरोधी नीति व लखीमपुर खीरी में कांड के खिलाफ सरकार के पुतला दहन करने के आह्वान पर भाकपा (माले)कार्यकर्ता गाँव -गाँव में तैयारी जुटे थे । कार्यक्रम की भनक पाकर इसके पुर्व मनियर पुलिस ने माले नेता वसंत कुमार सिह उर्फ मुनी सिह को गिरफ्तार कर नजर बन्द किया । नेता की गिरफ्तारी की खबर सुन माले कार्यकर्ता बशिष्ठ राजभर, लीलावती देवी ,राधेश्याम चौहान, राजू राजभर, रेखा पासवान ,जनार्दन सिंह आदि लोग थाने पहुंचे । समाचार लिखे जाने तक पुलिस बसंत कुमार सिंह को थाने पर बैठाये रखी।



No comments