Header Ads

Header ADS

मनियर : सर्प काटने से महिला की मौत


 मनियर (बलिया)। थाना क्षेत्र के पटखौली पूरब में खाना बनाने के लिए उपला निकालने गई बालकेश्वर गोंड की 65 वर्षीय पत्नी समुद्री देवी को सर्प अंगुली में डंस लिया। घटना मंगलवार के दिन करीब 2:00 बजे की है। आनन फानन में परिजन इलाज के बजाए बांसडीह रोड स्थित सती माई के स्थान पर ले जा रहे थे कि रास्ते में करीब 3:30 बजे शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह





No comments

Powered by Blogger.