अनीश शर्मा हत्याकांड को ले कर विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा कल सौंपेगा मांगपत्र
सिकन्दरपुर(बलिया) सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव निवासी अनीश शर्मा पुत्र जंग बहादुर शर्मा की क्षेत्र के ग्राम कठौडा में पिछले दिनों की गई निर्मम हत्या व समाज के साथ हो रहे उत्पीड़न के कार्यों के विरोध में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद बलिया इकाई के जिला अध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में कल 20 अक्टूबर को तहसील सिकन्दरपुर पर विभिन्न मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा जाएगा।यह कार्यक्रम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के निर्देश पर रख गया है। महासभा द्वारा सभी विश्वकर्मा बंधुओं से अपील की गई है कि समय से तहसील पर पहुंचकर उसे सफल बनाएं और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में सहयोग करें ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


No comments