गोसाईपुर चट्टी पर महादेव ढाबा व फैमिली रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
काजीपुर (बलिया)मनियर मार्ग पर नवानगर ब्लाक अंतर्गत गोसाईपुर चट्टी पर नवस्थापित महादेव ढाबा व फैमिली रेस्टोरेंट फ़ास्ट फ़ूड सेन्टर का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामवचन यादव ने फीता काट कर समारोह के साथ किया।जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने प्रमुख मार्गों पर ढाबा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सड़क से गुजरने वाले लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।पैदल अथवा वाहनों से गुजरने वाले यात्री इन ढाबों पर स्वच्छ भोजन कर अपना भूख मिटा लेते हैं।
कहा कि इस ढाबा के खुल जाने से इलाके के गांवों के लोग काफी खुश हैं क्योंकि अब उन्हें भी आवश्यकता पड़ने पर दूरदराज न जा कर यहीं भोजन की आवश्यकता की पूर्ति हो जाएगी।सर्वाधिक फायदा सरयू नदी पर निर्मित हो रहे पक्का पुल के माध्यम से यू पी एवं बिहार को आवागमन करने वाले लोगों को होगा।अंत में उन्होंने ढाबा के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना किया।इस अवसर पर सहजानन्द वर्मा,विजय सिंह,खड़क बहादुर सिंह,निर्भय सिंह,चन्द्रमा सिंह,सुनील यादव,वीरेन्द्र गिरि, बृजेश गिरि आदि मौजूद रहे।अंत में ढाबा के प्रोप्राइटर दीनानाथ गिरि ने आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments