नेपाल द्वारा छोड़ा गाय पानी घाघरा नदी उफान पर, तटवर्ती लोगों में दहशत का माहौल
सिकन्दरपुर(बलिया)क्षेत्र में सरयू नदी के जल स्तर में तेजी से बृद्धि होती जारी है।पिछले 24 घण्टे में करीब 90 सेंटीमीटर पानी की बृद्धि हुई है साथ ही दियारों में अनेक स्थानों पर नदी की धीमी कटान शुरू हो गया है।नदी जल में अचानक बृद्धि से विभिन्न दियारों और तटवर्ती गांवों के निवासियों में दहशत ब्याप्त है।जल स्तर में बृद्धि का कारण पश्चिमी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश तथा नेपाल द्वारा भारी मात्रा में पानी छोड़ा जाना बताया जाता है।
नदी जल में पिछले बुधवार से ही पानी बढ़ना शुरू हो गया था किंतु तब बृद्धि का रफ्तार कम था।बृद्धि में तेजी गुरुवार से शुरू हुई है और वह लगातार जारी है।इस दौरान पेटा में भाग गई नदी अब जगह जगह उफनाने लगी है।दियारों में पुनः पानी चढ़ने के साथ ही नदी के पुराने छादन पानी से भरते जा रहे हैं तथा नदी बीच में जगह जगह उभरे बालू के टीले बाढ़ के पानी में डूबते जा रहे हैं।इस स्थिति से भयभीत दियारों के किसानों ने बताया कि जल स्तर में बृद्धि की यह स्थिति जरी रही तो जो बची खुची थोड़ी बहुत फसलों हैं उनके भी नष्ट होने की आशंका है।
उधर पानी के तेज बृद्धि व बाढ़ आने के मद्देनजर प्रशासन द्वारा दियारों तथा तटवर्ती गांवों के निवासियों के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।जबकि दियारा के किसानों ने चिंता जताई है कि यदि अचानक बाढ़ आ गया तो किस साधन से हम अपने माल मवेशी को सुरक्षित स्थानों को ले जाएंगे।इसी के साथ खरीद दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर पक्का पुल निर्माण की तैयारी कर रही संस्था भगगल कम्पनी के कर्मचारी नदी के समीप अपने रखे आवश्यक सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता




No comments