Header Ads

Header ADS

सरयू नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि, किसान के फसलों की हुई बर्बादी


 काजीपुर (बलिया)सरयू नदी में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है।इससे दियारों की स्थिति लगातार पतली होती जा रही है साथ ही दियारों में आवागमन के समस्त मार्गों में पानी भर जाने से वहां किसानों का आवागमन बाधित हो कर रह गया है।बाढ़ का पानी ऊपरी भागों में फैलता जा रहा है जिससे धान एवं गन्ने के खेतों में पानी भरते जाने से उनके नष्ट होने का खतरा बढ़ता जा रहा है।

अब तक दियारा खरीद में लच्छीराम यादव,पंचदेव यादव,भोला यादव,बब्बन यादव,कुंदन यादव,लल्लन यादव,मुनेश्वर यादव,पन्ना लाल यादव,राजेश यादव ,मोहित यादव,दीनानाथ यादव,दिनेश राम,उमा राम,झबरी यादव,देवनाथ यादव,रामनाथ यादव,दुर्गा यादव के खेत फसलों सहित बढ़ के पानी में डूब चुके हैं।साथ ही पशु पालक अपने पशुओं  के रखरखाव की समस्या से दोचार हैं।पिछले 36 घण्टे मैन नदी जल में करीब एक फिट की बृद्धि हुई है यह लगातार जारी है।


नदी में आ रहा भरी मात्रा में पानी से तटवर्ती गांवों और दियारा के किसानों में अफरा तफरी मची हुई है।उधर खरीद घाट तक जाने वाला पक्का मार्ग बाढ़ के पानी में डूब गया है तथा तीन दिन पूर्व तक नदी किनारे लग रहा स्टीमर पुनः पूर्व स्थान पक्का पुल के अप्रोच मार्ग के हेड पर लगने लगा है।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता





No comments

Powered by Blogger.