Header Ads

Header ADS

मिडढा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक हुआ संपन्न

बलिया । गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता अभियान, सांगठनिक मीटिंग विकासखंड हनुमानगंज अंतर्गत ग्राम मिडढा में हरिशंकर गोंड की अध्यक्षता तथा अखिलेश गोंड के संचालन में की गयी जिसमें दर्जनों लोगों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नीतियों व कार्यों से सहमत होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविंद गोंडवाना ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता में काफी असंतोष है। हर वर्ष लाखों-करोड़ों रोजगार उपलब्ध कराने, अच्छे दिन लाने के नारे वादे के साथ केंद्र व प्रदेश की सत्ता में आई भाजपा सरकार का विकास इस समय सड़कों पर बने गड्ढों के जल कुंड में दिखाई दे रहा है। इस जनविरोधी भाजपा सरकार से जनता तत्काल मुक्ति पाना चाहती है। प्रदेश प्रभारी अरविंद गोंडवाना ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भी चुनावी गठबंधन हुआ है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता भी पूरी ऊर्जा व निष्ठा से उत्तर प्रदेश में पुनः सपा की समाजवादी सरकार बनाने हेतु कमर कस कर गांव गांव में बूथ स्तर तक 'समाजवादी आर्थिक गणतंत्र' विचारधारा का प्रचार- प्रसार करने का काम करें। 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि पार्टी से छात्र नौजवानों को अधिकाधिक संख्या में जोड़ने का काम किया जा रहा है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक गोंडवाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम जी के 'वन टू टेन' फॉर्मूला 'वन बूथ टेन यूथ' की तर्ज पर गांव- गांव में बूथ कमेटियों का गठन कर गांव- गांव में पार्टी की सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। बैठक को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव व इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड, ब्लॉक अध्यक्ष संजय गोंड, संगठन मंत्री कमला गोंड, ओमप्रकाश गोंड ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में पन्द्रह  सदस्यीय  ग्राम कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष हरिशंकर गोंड, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न गुण व संतोष गोंड, सचिव लक्ष्मण प्रसाद, सह सचिव बेचन कुमार, संगठन मंत्री धर्मेंद्र गोंड, प्रचार मंत्री सुरेंद्र गोंड, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव अनिल गोंड, सहसचिव बालाजी गोंड, संगठन मंत्री राजेश कुमार, प्रचार मंत्री गोविंद गोंड व कृष्ण कुमार मंटू तथा संरक्षक रामनाथ गोंड चुने गए। चुने गए समस्त पार्टी पदाधिकारियों को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने पार्टी के प्रति निष्ठा, सांगठनिक कार्यकुशलता तथा जनसेवा के प्रति समर्पण की शपथ दिलायी।

बलिया डेक्स





No comments

Powered by Blogger.