बारिश के कारण कच्चा मकान हुआ धराशाई, घर में रहने वाले बाल बाल बचे
अलावलपुर (बलिया) । ग्राम सभा एकवारी में देर रात बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से दो भाई घर से बेघर हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों भाइयों के पास यही कच्चा खपड़ेला का घर था। जोकि दो दिन से लगातार तेज बारिश के कारण घर गिर गया। उस घर में रह रहे लोग बाल-बाल बच गए। हजारों रुपयों का नुकसान हुआ। घर गिरने के बाद घर परिवार में एक दुख सा छा गया। यह घर विजय शंकर राम तथा उनके भाई विक्रमा राम था। घर से बेघर होने के बाद उनके पूरे परिवार में एक दुख सा माहौल छाया हुआ है। घर गिरने के बाद दोनों भाइयों ने हाथ जोड़कर सरकार से अपील की है कि उनको एक सरकारी आवास दिया जाए।
रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान





No comments