Header Ads

Header ADS

पुत्र के जन्मदिन से ठीक 5 दिन पूर्व पिता की मौत से घर में कोहराम


मनियर (बलिया)। बेटे के जन्मदिन के लिए निमंत्रण देने गए पिता की ठीक 5 दिन पूर्व ही मौत हो गई ।पाँच बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया वहीं पत्नी ममता की मांग उजड़ गई।

 मनियर थाना क्षेत्र के रामपुर पुरब निवासी मुन्ना राजभर 40 वर्ष पुत्र मुक्तेश्वर राजभर के पुत्र का जन्म दिन 24 नवंबर को था। अपने रिश्तेदारी में अपने लड़के के जन्मदिन का निमंत्रण देने बृहस्पतिवार के दिन बाइक से गया था। वापस लौटते समय रात में वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। आसपास के लोगों ने उसको सीएचसी बांसडीह ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। परिवार के लोग रात में उसके घर आने का इंतजार किए लेकिन वह घर नहीं  पहुंचा। वह अपने साथ मोबाइल नहीं ले गया था जिसके कारण उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा था।रात में  3:00 बजे भोर में उसकी मां सोमरिया देवी एवं उसका भाई साइकिल से खोजने निकले। आदर पेट्रोल पंप के पास उसकी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे लावारिस हालत में पड़ी मिली। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछताछ करने पर उन लोगों ने उसके घायल होने की जानकारी दी। परिजन बांसडीह कोतवाली में पता करने पहुंचे लेकिन कुछ पता नहीं चला। फिर सीएचसी पहुंचे तो उसके जिला अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। जिला अस्पताल पर जाने पर वह गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिला ।डॉक्टर उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजन मऊ लेकर पहुंचे ।जहां मऊ में भी डॉक्टर ने जवाब दे दिया ।उसकी मऊ में ही शुक्रवार के दिन मौत हो गई ।परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। रोते बिलखते पाँच बच्चों के करुण क्रंदन से हर लोगों की आंखों का कोर भीग गया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.