Header Ads

Header ADS

कृषि बिल वापस लेने पर कांग्रेसियों ने बैठक कर खुशी जताया


 सिकन्दरपुर(बलिया)। नवानगर ब्लाक के कांग्रेस कार्यक्रटक़ों की एक बैठक शनिवार को स्थानीय बस स्टेशन चौराहा स्थित जगन्नाथ चौधरी मूर्ती स्थल पर हुई।बैठक  में केन्द्र सरकार द्वारा  कृषि बिल को वापस लेने पर प्रसन्नता ब्यक्त करते हुए इस का सारा किसानों की एकजुटता और उन के अनवरत संघर्ष को दिया गया। निर्णय लिया गया कि पार्टी के कार्यकर्ता गांवों के भ्रमण के माध्यम से किसानों से सम्पर्क कर इस जीत के लिए उन्हें बधाई देंगे। तथा एमएसपी देने का  सरकार ने जो वादा किया था उसके खिलाफ में अभी भी किसान धरना स्थल पर बैठे हैं और बैठे रहेंगे।बैठक में  पार्टी के नवानगर ब्लॉक के अध्यक्ष हृदयानंद पाण्डेय  ने कहा कि हमें ग्रामीण अंचलों के तरफ चलना चाहिए और किसान भाइयों से मिलकर यह बताना चाहिए कि सरकार जो आज डीएपी और खाद की दुर्बयवस्था पैदा कर जिस तरह से किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उसके खिलाफ हमें आवाज बुलंद करना होगा।बैठक में  नगर अध्यक्ष नियाज अहमद ,सुमंत मिश्रा, नियमुलहक खां,भरत चौहान, अमरनाथ गिरी, मदन यादव, मनोज सिंह, परशुराम खरवार, भरत सिंह ,डॉ मोती ,मणि शंकर सिंह ,इस्लाह रहमानी, आनंद मिश्रा ,अभिषेक पाठक आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.