Header Ads

Header ADS

सूर्योपासना के पर्व छठ के प्रथम दिन व्रत धारी महिलाओं ने अस्तांचल सूर्य को दिया अर्ध्य


सिकंदरपुर, (बलिया)। लोक आस्था का महापर्व छठ पर बुधवार की शाम को व्रती महिलाओं ने विभिन्न घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। सिकंदरपुर नगर के बलिया मार्ग पर स्थित बंगरापर, मिल्की मोहल्ला नदी पर, किला के पोखरा पर बनाए गए घाट पर, हीरानदी के घाट पर, चतुर्भुज नाथ पोखरा पर बनाए गए घाट पर, रहिलापाली में बनाए गए घाट पर, कठौड़ा कुतुबगंज घाट पर, डूंहा बिहरा सरयू के तट पर,

 आदमपुर, सिसोटार, शेखपुर,काजीपुर, खरीद,मुस्तफाबाद, निपानिया,  में बनाए गए घाटों के तट पर शाम के समय व्रती महिलाओं के परिजन अपने सर पर पूजा से सजी हुई दऊरा लेकर पहुंचे। इस दौरान महिलाओं द्वारा छठी माई का गीत कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए... आदि गाया जा रहा था, जिसके बाद महिलाएं छठी घाट पर पहुंचकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया।


 इस दौरान सिकंदरपुर नगर में नगर पंचायत के तरफ से साफ-सफाई व प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई थी, जबकि गांव में ग्राम प्रधानों की तरफ से घाटों पर साफ सफाई के साथ-साथ प्रकाश की उचित व्यवस्था किए गए थे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा दल बल के साथ सभी घाटों का चक्रमण करते रहे तथा सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेते रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.