Header Ads

Header ADS

छठ घाट पर ड्रोन कैमरे से निगरानी


मनियर (बलिया)। विभिन्न छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर विगत करीब तीन रोज से चल रहे छठ ब्रत का समापन किया। गांव से  लगायत शहर की सड़कें महिलाओं के कांच ही बांस के बहंगिया़---- भोर में नदिया नहाईब, छठ के मनाईब ला---- नारियल जे फरेला घवध से ओपर सुगा मेडराय, ओ जेही खबरों जनाईब अदिति से -------सहित आदि भोजपुरी के पारंपरिक गीतों से गुंजायमान रहा।

 मनियर के चाँदू पाकड़ बहेरा नाले के किनारे परशुराम स्थान सहित आदि छठ घाट बहुत ही रमणिक रहा ।चाँदू पाकड़ बहेरा तट पर तो छठ घाट की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी हो रही थी। मनियर गंगापुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश यादव ने  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी  नौजवानों के साथ स्टाल लगाकर  छठ घाट से लौटने वाले  व्रती महिलाओं सहित लोगों को  चाय पिलाई ।


थाना प्रभारी मनियर मदन पटेल ने पुलिसकर्मियों की हर छठ घाट पर चार्ट के अनुसार ड्यूटी लगाई थी। साथ ही वह पूरे दलबल के साथ हर घाटों पर चक्रमण करते रहे।

रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.