जातिवाद की राजनीति करने वाले देश के प्रति कभी नहीं सोच सकते हैं -हरि शंकर मिश्रा
मनियर (बलिया)। चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वेंडर सेल के प्रभारी हरिशंकर मिश्रा अपने पैतृक गांव महिंद्रा थाना मनियर जनपद बलिया में बताया कि भाजपा सरकार में गुंडे माफियाओं पर शामत आ गई है ।जनता को गुंडे माफियाओं से मुक्ति मिल गई है ।उन्होंने कहा कि चाहे विपक्ष कुछ भी करें फिर यूपी में योगी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जातिवाद की राजनीति करने वाले कभी देश के प्रति नहीं सोच सकते। विपक्ष के लोग विकास दुबे के नाम पर ब्राह्मणों को गोलबंद करने के प्रयास कर रहे हैं लेकिन शायद वह भूल रहे हैं कि विकास दुबे 8 ब्राह्मणों का हत्यारा था। बीजेपी सरकार जो किसानों के लिए किया है आज तक किसी सरकार ने नहीं किया है
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments