Header Ads

Header ADS

गुम बालक के गुमशुदगी लिखाने थाने पहुंची मां को थाने पर ही बालक मिला

मनियर (बलिया)। विगत शनिवार को गुम बालक के गुमशुदगी लिखाने थाने पर पहुंचे परिजनों को थाने पर कुर्सी पर बैठा बालक मिला। बालक के मां एवं नानी बालक को ढूंढते ढूंढते परेशान हो चुकी थी ।सकुशल बालक को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली ।बताते चलें कि लक्ष्मी मूर्ति के भसान के दौरान जुलूस में छोटी साइकिल लेकर एक 5 वर्षीय बालक मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में चला गया था ।वहां बालक घर जाने का रास्ता भटक गया तथा रोने लगा ।लोगों ने जब बालक से पूछताछ किया तो बालक अपना नाम देवराज एवं पिता का नाम राजकुमार तथा माता का नाम सुमन सिर्फ बता पा रहा था। इसके अलावा बालक को घर का पता मालूम नहीं था ।लोगों ने उसको रोता देखकर पुलिस को सूचना दिया ।पुलिस बालक को अपने कब्जे में लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया कि जो व्यक्ति इस बालक का पहचान करता हो वह थाने पर संपर्क करें ।इधर बच्चे की मां सूमन देवी एवं नानी बालक को ढूंढते ढूंढते थक चुकी थी ।हार थककर सामाजिक र्एवं आर एस एस कार्यकर्ता भवानी सिंह को लेकर 11:00 बजे रात में उसकी मां व नानी थाने पहुंची जहां बालक कुर्सी पर बैठा मिला।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

 

No comments

Powered by Blogger.