Header Ads

Header ADS

एकतरफा प्यार में पड़ा एक युवक ने अपने सगे भाई की साली को चाकू से हमला कर के किया जख्मी


 सिकन्दरपुर(बलिया)थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव शुक्रवार की देर शाम हुई एक दुस्साहसिक घटना में युवक ने 22 वर्षीय लड़की पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।पुलिस ने हमलावर युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सुसंगत धारा के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया है।उधर जख्मी लड़की का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के एक ब्यक्ति के यहां बाँसडीह रोड थाना क्षेत्र के बॉसदेवपुर गांव निवासी राजू सिंह पुत्र स्व

जनार्दन सिंह की शादी हुई है।बड़े भाई के ससुराल की वजह से जनार्दन सिंह का छोटा  पुत्र दीपक कुमार सिंह का अक्सर वहां आना जाना था।इस दौरान अपने भाई की साली से उस ने एकतरफा प्यार करना शुरू कर दिया और अवसर पा कर दीपक ने भाई के ससुराल वालों से उनकी साली से शादी का प्रस्ताव रख दिया।जिस पर लड़की के साथ ही उसके माता पिता ने भी दीपक की अपनी लड़की की  शादी से इनकार कर दिया।इस से दीपक काफी खिन्न रहता था।

शुक्रवार की देर शाम को अचानक दीपक जमालपुर आया और  अपने भाई के ससुराल वालों के आवासीय झोपड़ी में घुस कर मौका देख भाई की साली पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दीपक द्वारा अचानक  किये गए हमला से परिवार वाले घबरा गए और तत्काल ही उसे पकड़ कर धुनाई के बाद पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव कुछ देर में ही हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्हें परिवार वालों ने दीपक को  सौंप दिया।पता चला है कि पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा पंजीकृत कर के  दीपक को न्यायालय के लिए चालान कर दिया है।

रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.