छठ पूजा के पर्व पर किला के पोखरा का प्रशासन से साफ सफाई की लगाई गुहार, इस समाजसेवी ने
सिकन्दरपुर(बलिया)नगर के किला कोहना में स्थित ऐतिहासिक पोखरा के सुंदरीकरण का कार्य अब तक पूरा नहीं होने से नगरवासियों में प्रशासनिक शिथिलता के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।आक्रोशित लोगों के साथ ही समाजसेवी जितेश कुमार वर्मा एडवोकेट ने छठ के मद्देनजर पोखरा घाट का तत्काल सुंदरीकरण कराने की मांग किया है।
इस सम्बंध में जितेश कुमार ने बताया कि सफाई के अभाव और नालियों का पानी गिराए जाने से पोखरा का पानी काफी गन्दा हो गया है।जो सड़ कर बदबू दे रहा है।उस के सुंदरीकरण हेतु दो वर्ष पूर्व कार्य शुरू हुआ था किन्तु अब तक पूर्ण नहीं हुआ।उन्होंने आगामी 10 नवम्बर को पड़ने वाले छठ पर्व के मद्देनजर पोखरा का गन्दा पानी बदलने एवं घाट का सुंदरीकरण कराने की प्रशासन से मांग किया है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
No comments