Header Ads

Header ADS

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड तथा माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सहयोग से इस परियोजना के सम्बंध में किसानों के लिए जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया


 अलावलपुर(बलिया):राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड तथा माँ सुरसरी सेवा संस्थान के सहयोग से एफएसपीएफ परियोजना अंतर्गत किसान लो पॉली टनल तकनीक द्वारा किसान ऑफ सीजन सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर कर रहें हैं।इस परियोजना के सम्बंध में किसानों के लिए जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को ब्लॉक के शाहपुर गांव में आयोजित किया गया।शुभारंभ जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अखिलेश कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस तकनीक से किसानों का आर्थिक विकास हो सकेगा।साथ ही वह क्षेत्र के अन्य किसानों के लिए मार्गदर्शक बनने का कार्य करेंगे।

परियोजना प्रबंधक राजनारायण सिंह ने बताया कि लो पॉली टनल का अपना एक सूक्ष्म वातावरण होता है,जो तापमान, नमी,आपेक्षिक आद्रता को नियंत्रित करता है।अग्रणी जिला प्रबंधक राजकुमार पांडेय ने कहा कि आफ सीजन सब्जियों की खेती इस तकनीक से उपयोगी एवं लाभदायक है।इस तकनीक में सिंचाई प्रबन्धन, कीट प्रबंधन एवं मृदा का संरक्षण करना आसान तथा कम खर्चीला है।आरसेटी के निदेशक डीके सिंह ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह,श्रीकृष्ण सिंह,विजय कुमार,वीरेंद्र सिंह,स्वामीनाथ राम,जयप्रकाश कुशवाहा, लालमोहर,ननकू, अभिरुद वर्मा,विनोद मौर्य,परमहंस वर्मा आदि मौजूद रहे।सभी का आभार डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने प्रकट किया। 


रिपोर्ट - मुकेश कुमार चौहान

No comments

Powered by Blogger.