Header Ads

Header ADS

दियारा सिसोटार में कुछ लोगो ने मारपीट कर 40 वर्षीय अधेड़ को किया घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती


 सिकन्दरपुर(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दियारा सिसोटार में शुक्रवार की रात में नशे की हालत में दो पक्षों में हुए मामूली विवाद में एक पक्ष ने 40 वर्षीय अधेड़ को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।इस दौरान मारपीट की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने हमलावर पक्ष के एक युवक को हिरासत में ले लिया है।


बताया जाता है कि सिसोटार गांव निवासी चन्द्रदेव राजभर व भजुराम राजभर का डेरा गांव के दियारा में आसपास ही है।शुक्रवार की रात में करीब 10 बजे चन्द्रदेव के पुत्र परमेश्वर (40)व भजुराम के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो बाद में मारपीट में बदल गया।इस दौरान मारपीट में दोनों मामूली रूप से घायल हो गए।बाद में मारपीट की खबर पा कर भजुराम के लड़के गांव से डेरा पर पहुंच गए और लाठी डंडे से मार पीट कर परमेश्वर को बुरी तरह से भायल कर दिया।


पुलिस ने लिया एक को हिरासत में


इस दौरान सूचना पा कर स्थानीय पुलिस गांव में पहुंच गई और सत्येन्द्र राजभर पुत्र भजुराम को हिरासत में लेने के साथ ही घायल परमेश्वर को स्थानीय सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने गम्भीर स्थिति को देख परमेश्वर को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र कुमार गुप्ता


No comments

Powered by Blogger.