Header Ads

Header ADS

बलिया मार्ग पर घुरी बाबा के टोला के समीप असन्तुलित हो कर बाइक के पलट जाने से उस पर सवार 35 वर्षीय महिला की हुई मौत।


 सिकन्दरपुर(बलिया) । बलिया मार्ग पर घुरी बाबा के टोला के समीप शुक्रवार की रात में असन्तुलित हो कर बाइक के पलट जाने से उस पर सवार 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मानापुर निवासी इरशाद अहमद उर्फ बब्लू शुक्रवार को अपनी बीमार पत्नी साजिदा खातून को ले कर बलिया गए थे।वहां डाक्टर को दिखने के बाद वह पत्नी को लेकर वापस घर आ रहे थे।वे जैसे ही घुरी बाबा के टोला के समीप पहुंचे कि सामने से आ रहे एक ट्रक के हेड लाइट की रोशनी के कारण बाइक असन्तुलित हो कर पलट गई।जिससे पीछे बैठी साजिदा खातून सर में चोट आने से गम्भीर रूप से घायल हो गईं।इरशाद इलाज हेतु साजिदा को तत्काल सी एच सी ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने साजिदा को घर भेज दिया।जहां दूसरे दिन शनिवार को भोर में साजिदा की मौत हो गई।


रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.