Header Ads

Header ADS

गुलाबों की नगरी में एक दूजे के हुए 251 जोड़े,सामूहिक शादियों का गवाह बना गांधी इंटर कॉलेज का परिसर


सिकन्दरपुर(बलिया): गुलाबों की नगरी कहलाने वाली सिकंदरपुर की धरती पर 251 जोड़े साथ जीने की कसमें खाते हुए एक-दूजे के हो गए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को इस ऐतिहासिक और खास मौके का गवाह बना स्थानीय गांधी इंटर कालेज का प्रांगण जहां भीड़ का भारी आलम तो रहा ही, सरयू के आंचल 
के करीब गंगा-जमुनी संस्कृति भी अपने पूरे वेग में प्रवाहित होती रही। पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था में समाज कल्याण विभाग द्वारा  आयोजित इस कार्यक्रम में नवानगर,पंदह एवं मनियर ब्लाकों के कुल 251जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ।


 विवाहोपरांत वर वधु ने जहां मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व अन्य अतिथियों से आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं उन्हें  विभिन्न उपहार प्रदान कर कार्यक्रम स्थल से सम्मान के साथ विदा किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने आए बाराती व घरातियों के खाने पीने तथा लड़कियों के कपड़े बदलने व श्रृंगार हेतु भी प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी।कार्यक्रम में जोड़ों की शादी उनके मजहब और रीति रिवाज के अनुसार कराई गई। इस अवसर पर जहां भीड़ के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी  आयोजन किया गया था, वहीं महिलाओं द्वारा समूह में गाये जा रहे मांगलिक गीत कार्यक्रम स्थल पर एक अजीब समा बांध रहे थे।

इस दौरान अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि संजय यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ये सामूहिक विवाह के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में हुआ है।यह कार्य भाजपा सरकार पिछले 5 वर्षों से कर रही है।जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है,जनकल्याण के तरह तरह के कार्य संचालित हो रहे हैं।जिनका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन की तरफ से 4 सब इन्स्पेक्टर,17 कॉन्स्टेबल,5 महिला कॉन्स्टेबल, पी ए सी,एम्बुलेन्स,व फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई थी।साथ ही एस एच ओ सिकन्दरपुर सहित खेजुरी व पकड़ी के थाना प्रभारी शुरू से अंत तक मुस्तैद रहे।

जिला अमेज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी नवानगर प्रमोद गुप्त, पंदह रमेश यादव,मनियर ओमप्रकाश सिंह,अरविन्द राय,चेयरमैन रविन्द्र वर्मा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद सोनी,संजय जायसवाल,अखिलेश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह,विनय कुमार मिश्र,रविशंकर चौबे,डॉ उमेशचन्द,अखिलेश राय,मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता गांधी इंटर कालेज के प्रबन्धक अरविन्द कुमार राय व संचालन अजय राजभर व विशाल राजभर ने किया।

रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता/मुहम्मद आसिफ़

No comments

Powered by Blogger.