Header Ads

Header ADS

गुड सोसाइटी संगठन के नए पदाधिकारियों का हुआ चुनाव


 सिकन्दरपुर(बलिया) । गुड सोसाइटी की आम सभा की एक बैठक शुक्रवार को मोहल्ला गन्धी स्थित सेंटर न.2 पर हुई।इस में सोसाइटी के क्रियाकलापों और उपलब्धियों के बारे में चर्चा के बाद संगठन के नए पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया।चुने गए पदाधिकारी इस प्रकार हैं-अध्यक्ष- मो.सद्दाम हुसैन,उपाध्यक्ष -रामनारायण गुप्त,महासचिव -शादाब अहसन(पूर्व सैनिक),सचिव- सद्दाम हुसैन उर्फ़ खान साहब,कोषाध्यक्ष -तनवीर खान,लेखा परीक्षक- शेख अरफ़ात अली,एवं समन्वयक- नाहिद हुसैन ऊर्फ़ नन्हे भाई।

रिपोर्ट - मोहम्मद आसिफ 

No comments

Powered by Blogger.