Header Ads

Header ADS

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक को सौंपा ज्ञापन


 सिकंदरपुर, (बलिया)। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सिकंदरपुर विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक को सौंपा। ज्ञापान में मांग किया है कि खरीद दरौली घाट पर बनने वाले पीपा पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए। सिकंदरपुर बालूपुर मार्ग को जो 2 वर्षों से खोदकर छोड़ दिया गया है अबिलंब पूरा कराया जाए। किसानों का धान जल्द से जल्द क्रय किया जाए। सरकारी गोदामों पर डीएपी खाद उपलब्ध कराया जाए। आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में हुए विकास कार्यों का जांच कराया जाय। सिकंदरपुर से कठौड़ा मार्ग व नवरतनपुर मार्ग को खोदकर छोड़ दिए जाने से आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसे तत्काल बनाया जाय। बालूपुर में दिलीप श्रीवास्तव के दरवाजे पर बरसों पुराने लगाए गए खंभे से विद्युत तार लगाकर कनेक्शन दिया जाए तथा जिला प्रशासन तहसील प्रशासन थाना एवं बिजली विभाग द्वारा दिलीप श्रीवास्तव का उत्पीड़न बंद किया जाए आदि मांगे रहीं। शामिल रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में अनंत मिश्रा, विशाल यादव, मुन्नी लाल यादव, खुर्शीद आलम, फैजी अंसारी, मनोहर मिश्रा, रामायण यादव, नमो नारायण सिंह, इमरान अंसारी, रणजीत यादव, बबलू, दिलावर आदि लोग शामिल रहे।


रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.