Header Ads

Header ADS

यू पी चुनाव में भाजपा की लाल बत्ती होने वाली है गुल


 सिकन्दरपुर(बलिया) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा कि लाल टोपी का डर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में घर कर गया है।यह बयान प्रधानमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ और स्तरहीन है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को अब अपने राजनीतिक अस्तित्व का खतरा महसूस होने लगा और भाजपा की लाल बत्ती गुल होने वाली है ।इस सच्चाई से भाजपा अच्छी तरह परिचित हो गई है, तभी वह सपा पर अनर्गल आरोप लगाने लगी है ।भारतीय संस्कृति का जब तब दम्भ भरने वाले भाजपा नेताओं को पता नहीं जानकारी है या नहीं कि हनुमान जी तथा सूरज का रंग लाल है ।हर एक के जीवन मैं लाल रंग है लाल रंग क्रांति व बदलाव का भी प्रतीक है ।खुद का भी रंग लाल है इस सब की भाजपा को समझ नहीं है क्योंकि उसकी नीतियां समाज में  नफरत फैलने वाली है। काली टोपी वाले यह नहीं समझ पाएंगे क्योंकि उनकी सोच संकीर्ण है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को देश की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है ,किसानों, नौजवानों की समस्याओं के प्रति उन की सोच उपेक्षा पूर्ण है। किसानों से किए गए वादों को भाजपा भूल गई है ।यही नहीं उसने अपने चुनाव संकल्प पत्र में जो वादे किए थे उन्हें भी वह कूड़े के ढेर में डाल चुकी है ।नौजवानों को रोजगार के झूठे आंकड़ों से भ्रमित किया जाता है ।संजय भाई ने कहा कि संसदीय जनतंत्र में भाषा और व्यवहार की मर्यादा से दल और व्यक्ति का परिचय होता है। भाजपा नेतृत्व में भाषा का संयम मिटता  जा रहा है और  इसका आचरण भी मर्यादा लाँघता नजर आने लगा है। लोकतंत्र का एक प्रमुख और सत्ता पक्ष के बाद विपक्ष होता है भाजपा सत्ता के अहंकार में इतना डूब गई है की वह भी विपक्ष को लांछित करने से नहीं चूकती है। सत्ता पक्ष के शीर्ष नेताओं द्वारा  विपक्षी नेताओं के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर व्यक्तिगत आरोप लगाया जाना लोकतंत्र में अवांछनीय है ।

उन्होंने कहा सच तो यह है कि भाजपा 2022 के चुनाव में हार की आशंका से इतना भयभीत है कि वह अपना विवेक और संयम दोनों खो चुकी है।


रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.