स्वर्गीय राजवंशी देवी के पुण्यतिथि पर गर्म वस्त्र देकर गरीबों को सम्मानित किया गया
मनियर (बलिया) । अगर मरहम लगाना है तो गरीबों के जख्मों पर लगाना चाहिए अमीरों के लिए तो बजारों में तमाम डॉक्टर पड़े हैं।कुछ इसी अंदाज में श्रेया ऑटोमोबाइल के प्रोपराइटर प्रेम कुमार मिश्र एवं संजय कुमार मिश्र ने अपनी मां राजवंशी देवी की 28 वीं पुण्यतिथि पर अपनी मां सहित पिता स्वर्गीय शुभ नारायण मिश्र के तैल चित्र पर पैतृक गांव बिशुनपुरा में पुष्प अर्पित करते हुए गरीबों को गर्म शाल एवं चादर ओढ़ाया ।महिलाओं को ऊनी शाल एवं पुरुषों को गर्म चादर दिया गया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी रविशंकर सिंह के सुपुत्र उत्कर्ष सिंह एवं रेवती चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पांडेय रहे।
कनक पांडेय ने कहा कि पुत्र का धर्म होता है कि अपने माता-पिता के सपनों को साकार करें। माता पिता के कर्मों का फल पुत्र को प्राप्त होता है जिसका लाभ प्रेम मिश्रा एवं संजय कुमार मिश्रा ले रहे हैं ।साथ ही साथ सच्चे पुत्र का फर्ज भी अदा कर रहे हैं ।इस कार्यक्रम के आयोजक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं है बल्कि माता पिता के पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम करके गरीबों को सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला पंचायत सदस्य विजय यादव ,सपा नेता संकल्प सिंह ,मनियर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुग्रीव यादव ,प्रधान देवेंद्र सिंह ,पूर्व प्रधान संजीत कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह, शशि भूषण मिश्रा ,देव बहादुर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरनाथ तिवारी एवं संचालन प्रधान प्रतिनिधि श्री राम तिवारी (बब्लू) ने किया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments