सरयु नदी पर निर्माणाधीन खरीद-दरौली घाट पक्का पुल के निर्माण की शुरू हुई तेज प्रक्रिया
सिकन्दरपुर(बलिया)यू पी व बिहार को जोड़ने वाले तहसील क्षेत्र के खरीद तथा बिहार के दरौली घाटों के मध्य सरयू नदी पर बनने वाले पक्का पुल के निर्माण का कार्य तेजी से जारी है।दो पाटों में बंटी नदी के बीच में रेत पर बनने वाले पुल के पायों के निर्माण की प्रक्रिया ठेकेदार द्वारा शुरू करा दी गई है।इस के तहत कार्यस्थल पर मशीनों,वाहनों तथा आवश्यक सामग्रियों को निर्बाध पहुंचने हेतु मौके पर मौजूद ठेकेदार के आदमियों की देखरेख में मजदूरों द्वारा नदी में पायल ब्रिज के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा।
यह पायल ब्रिज पूर्व में 700 मीटर लम्बा बनना था लेकिन नदी में पानी कम हो जाने के कारण अब यह 500 मीटर लम्बा ही बनाया जाएगा।इस के पहले पुल के एप्रोच मार्ग के हेड पर स्थित नदी के एक पुराने छड़न में करीब डेढ़ सौ मीटर लम्बा पायल ब्रिज बन कर तैयार हो गया है।साथ ही खरीद घाट की तरफ से रेत(कार्यस्थल)तक निर्मित होने वाले पायल ब्रिज के भी 60 प्रतिशत भाग का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका।बाकी 200 मीटर की दूरी तक और ब्रिज बनना है जिसके निर्मित होने के तत्काल बाद पुल के पायों के निर्माण हेतु कुओं की खुदाई का कार्य शुरू हो जाएगा।इस बार खरीद घाट की तरफ से ही निर्माण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
साइड इंचार्ज नरेन्द्र चौधरी ने बताया की जिस तेजी से काम चल रहा है उससे उम्मीद है कि दो सप्ताह के अन्दर पायल ब्रिज के निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।ब्रिज बनते ही कुओं की खुदाई और पायों के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा।पायों के निर्माण हेतु शेखपुर कांटा के समीप बनाये प्लांट में माल तैयार हो कर साइड तक जाएगा।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता/ मुहम्मद आसिफ़
No comments