बड़सरी के मामले में पुलिस ने बादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया
मनियर (बलिया)। मनियर थाना क्षेत्र के एक बड़सरी जागीर में दो पक्षों में हुए विवाद में बादी राजेश राजभर पुत्र रामधनी राजभर की तहरीर पर मनियर पुलिस ने चकफुल निवासी सेक्रेटरी पुत्र लड्डन के खिलाफ धारा 323 324 504 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए यह कार्यवाही की ।मनियर थाना अध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि राजभर बिरादरी के दो पक्षों में पुराना विवाद था जिसको लेकर एक पक्ष के तरफ से प्रतिवादी ने बादी के ऊपर किसी धारदार हथियार से हमला किया था जिससे बादी को हल्की छोटे आई थी। वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना बुधवार के दिन शायंकाल की है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments