Header Ads

Header ADS

राज्य आपदा प्रबंधन के विषय में मनियर इंटर कॉलेज के छात्रों को बताया गया


 मनियर (बलिया) । उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मनियर इंटर कॉलेज मनियर के सभागार में आपदा प्रबंधन के बारे में छात्र छात्राओं को श्री राजेश कुमार गुप्ता प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने आपदा के संबंध में विस्तार से बताया ।उन्होंने बताया की हम असामान्य परिस्थितियों में अपने को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। हमें अपनी बचाव कैसे करनी चाहिए।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामेश्वर सिंह जी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को गुप्ता जी के द्वारा बताए गए बातों को अनुसरण करने को कहा । उन्होंने कहा कि तुम अपने तक की इस बात को सीमित मत रखना। इस बात को अपने घर के भाइयों बहनों माता पिता सबको बताना ।इस संदर्भ में विशेष जानकारी के लिए सभी छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन की पुस्तिका भी वितरित की गई। इस मौके पर  प्रवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह , पवन कुमार सिंह  , हरेराम सिंह,नागेंद्र कुमार कनौजिया ,चंद्र प्रकाश राय,  सुजीत कुमार पाठक , अजीता गुप्ता, अपराजिता गुप्ता  उपस्थित थी ।इस कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार उपाध्याय ने की।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.