Header Ads

Header ADS

करमौता के पास असन्तुलित बाइक पलटी बाइक पर सवार दो युवक हुए घायल


 सिकन्दरपुर(बलिया) । बिल्थरारोड मार्ग पर करमौता गांव में स्थित विधायक आवास के समीप गुरुवार की शाम को असन्तुलित बाइक के पलट जाने से उस पर सवार  दो ब्यक्ति घायल हो गए।घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  में चल रहा है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी सतीश (40)पुत्र लल्लन गोंड़ व उत्तिम गोंड़ 30 वर्ष मिर्जापुर चट्टी पर स्थित हीरो एजेंसी पर बाइक की सर्विसिंग करा कर देर शाम को वापस गांव जा रहे थे।वे जैसे ही विधायक आवास के समीप पहुंचे की सामने अचानक आ गए सियार को बचाने के प्रयास में इनकी बाइक असन्तुलित हो कर पलट गई जिस से सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौक़े पर जुटे  लोगों ने इलाज हेतु दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  भिजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है।


रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.