खेजुरी पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन शातिर चोरों को पकड़ा
सिकन्दरपुर(बलिया)एस पी बलिया राजकरण नैय्यर के कुशल निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों के खिलाफ सघन अभियान के तहत क्षेत्र के खेजुरी थाने की पुलिस को गुरुवार को उस समय बड़ी सफलता मिली।जब बालूपुर-बहदुरा तिराहा के समीप से चोरी की दो बाइकों व असलहा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने तीनों को दूसरे दिन चालान न्यायालय कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अखिलेश कुमार हमराहियों उपनिरीक्षक मोतीलाल एवं का.मनोज चौहान, प्रेमचन्द्र व आलोक कुमार,सदानन्द,संजीव कुमार व नरेन्द्र कुमार के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे।उसी दौरान पुलिस पार्टी सुबह करीब 6-30 बजे जैसे ही बालूपुर-बहदुरा मार्ग पर स्थित तिराहा पर पहुंची तो वहां संदिग्ध हालत में पहले से ही खड़े तीन लोग भागने लगे।उन्हें भागता देख सिपाहियों ने दौड़ कर तीनों को पकड़ लिया।बाद में पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः विशाल ठाकुर निवासी ग्राम बालूपुर थाना खेजुरी,रोहित कुमार राजभर पुत्र अमरनाथ राजभर निवासी ग्राम गायघाट थाना मनियर व ओमशंकर पुत्र देवनाथ निवासी शंकरपुर थाना गड़वार बताया।इस दौरान तलाशी लेने पर उनके पास की दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की निकली, साथ ही एक तमंचा 315 बोर ,उसका एक कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता/मुहम्मद आसिफ़
No comments