इस गांव के प्रधान व लेखपाल ने 25 लोगों में वितरित किया घरौनी
सिकंदरपुर(बलिया) । क्षेत्र के ग्रामपंचायत बिजलीपुर में पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को एक घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस में ग्रामपंचायत के प्रधान बृजराज यादव उर्फ बिजलेश यादव एवं हल्का लेखपाल प्रदीप पासवान ने ग्रामपंचायत के 25 निवासियों को जो पूर्व से ही आबादी की जमीनों पर काबिज हैं,घरौनी प्रदान किया।
इस अवसर पर ग्रामप्रधान ने ग्रामपंचायत के विकास में सहयोग देने की गांव वासियों से अपील किया साथ ही कहा कि जो लोग घरौनी पाने से वंचित हैं उन्हें अगले माह प्रदान किया जाएगा ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता/मुहम्मद आसिफ़
No comments