पूर्व विधायक भगवान पाठक के घर में हुई चोरी के सामानों के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सिकन्दरपुर(बलिया) । स्थानीय पुलिस शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान नकदी व सोना के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बरामद सोना व नकदी पिछले दिनों पूर्व विधायक भगवांन पाठक के यहां हुई चोरी का है।पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर राजेश तिवारी व एस एच ओ राजेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग के दौरान उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी हुई है।चौकी प्रभारी के अनुसार वह हमराहियों हेड का.राणा प्रताप यादव व का.सन्तोष चौधरी के साथ बलिया मार्ग पर वाहनों /संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कर रहे थे ।उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोक कर तलाशी लिया तो उसके पास से दो हजार 140 रुपया नकद एवं 19.08 ग्राम सोना बरामद हुआ।पूछताछ में गिरफ्तार आलोक कुमार ने बताया कि बरामद रुपया व सोना पूर्व विधायक भगवान पाठक के यहां पिछले दिनों हुई चोरी का है।बाद में पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।
रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता
No comments