बिजलीपुर में आग से चार झोपड़ियां व सामान जले आधा दर्जन मवेशियाँ झुलसी
सिकन्दरपुर(बलिया) तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर के बिजलीपुर गांव में शुक्रवार की रात में अज्ञात कारणों से लगी आग से चार झोपड़ियों सहित हजारों रुपये मालियत के सामान जल कर नष्ट हो गए।साथ ही आग की चपेट में आ कर करीब आधा दर्जन मवेशियाँ झुलस गईं जिनमें दो की हालत गम्भीर है।उधर पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि आग दुश्मनी वश लगाई गई है।
बताया जाता है कि बिजलीपुर गांव निवासी रामचीज राम,राम चीनी राम व सूरज राम की अगल बगल में झोपड़ियां स्थित थीं।शुक्रवार की देर शाम को वे भोजनोपरांत अपनी झोपड़ी में सोए हुए थे।झोपड़ी में ही उन्होंने आधा दर्जन मवेशियाँ बांध रखी थीं। करीब एक बजे रात में रामचीज की झोपड़ी में किसी प्रकार आग पकड़ लिया जो धीरे धीरे चारों तरफ फलने लगी और कुछ देर में ही आग चारों झोपड़ियों तक फैल गया।
इस दौरान आग की तपिश से रामचीज राम की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाने के साथ ही तत्काल रस्सी काट कर सभी मवेशियाँ को बाहर भग दिया। भागते समय आग की चपेट में आ कर सभी मवेशियाँ झुलस गईं जिनमे दो की हालत गम्भीर हैं।साथ ही भूसा,दो इंजन,बिस्तर,चारपाई,एक साइकिल आग की चपेट में आ कर नष्ट हो गए।उनकी शोर पर मौक़े पर पहुंचे पड़ोसियों ने करीब आधा घण्टा के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया।दूसरे दिन सुबह खबर पा कर ग्रामप्रधान बृजराज यादव उर्फ बिजलेश यादव अग्नि पीड़ितों के घर जा कर उन्हें सांत्वना दिए।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments