बच्चों ने दिखाए हुनर, हैरत में पड़ गए लोग, उनकी कलाकृतियों को देख
मनियर (बलिया)। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा एक से एक बढ़कर कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया ।उनके बनाए गए कलाकृतियों से विद्यालय का पूरा कैंपस भरा पड़ा। बात कर रहे हैं हम मनियर के कैंब्रिज स्कूल ऑफ नॉलेज चाँदू पाकड़ मनियर की। यहां के बच्चों की हाफ ईयरली एग्जामिनेशन की तैयारी है ।हैंड क्राफ्टिंगकी तैयारी चल रही है ।
बच्चे अच्छे नंबर पाने के लिए कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे क्राफ्टिंग बना रहे हैं ।कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चे शुक्रवार को क्राफ्टिंग बना कर लाए थे। वही कक्षा 1 से 4तक के बच्चे शनिवार को क्राफ्टिंग बना कर लाए जिसमें हेलीकॉप्टर, घर ,मंदिर, कूलर इत्यादि क्राफ्टिंग बच्चों द्वारा बनाए गए जिसका खूब सराहना हो रही है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments